IGNOU TEE June 2025 Result [OUT]: इग्नू टीईई जून रिजल्ट जारी, इस Link से करें मार्कशीट Download

Published on: 25 August, 2025
Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now

IGNOU TEE June 2025 Result: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जून 2025 में आयोजित टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो छात्र इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अब अपना परिणाम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट के साथ छात्रों की टर्म एंड परीक्षा की मार्कशीट भी ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई है। मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपना Enrollment Number दर्ज करना अनिवार्य है।

कैसे चेक करें अपना IGNOU TEE जून 2025 रिजल्ट?

छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स को देखकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

  • सबसे पहले IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “Results” सेक्शन पर क्लिक करें।
  • “Term End Exam – June 2025” लिंक चुनें।
  • अपना Enrollment Number दर्ज करें और सबमिट करें।
  • स्क्रीन पर आपका रिजल्ट और मार्कशीट दिखाई देगी।
  • भविष्य के लिए स्कोरकार्ड डाउनलोड कर प्रिंट ले सकते हैं।

IGNOU June 2025 TEE Result Download Link

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जून 2025 टर्म-एंड एग्जामिनेशन (TEE) का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। छात्र termendresult.ignou.ac.in पर जाकर अपना Enrollment Number दर्ज करके स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे इग्नू जून 2025 TEE परिणाम का सीधा लिंक भी उपलब्ध कराया गया है।

IGNOU June TEE Result 2025 Link

यहां क्लिक करें

Indira Gandhi National Open University मार्कशीट/ग्रेड कार्ड पर उल्लिखित विवरण

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) की मार्कशीट/ग्रेड कार्ड पर सामान्यतः निम्नलिखित विवरण (Details) उल्लिखित होते हैं:

  • विश्वविद्यालय का नाम – Indira Gandhi National Open University (IGNOU)
    परीक्षा का नाम – June / December Term-End Examination (TEE)
    छात्र का नाम (Name of the Candidate)
  • Enrollment Number
  • Programme Code (जैसे B.A., B.Com., M.A., MBA आदि)
  • Course Code / Subject Code
  • परीक्षा वर्ष एवं सत्र (Exam Session & Year)
  • प्रत्येक विषय के अंक
  • Theory Marks
  • Assignment Marks
  • Practical / Project Marks (यदि लागू हो)
  • Grade / Grade Points
  • Result / Status (Pass / Not Completed / Incomplete)
  • कुल अंक एवं Division (यदि लागू हो)
  • अधिकारिक सील एवं हस्ताक्षर (Controller of Examinations, IGNOU)

Read More: Sahara India Refund News: सहारा इंडिया वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! अगस्त की पेमेंट लिस्ट हुई जारी, फटाफट ऐसे चेक करें अपना नाम

Stay updated with the latest exam results, admit cards, scholarships, admissions, and government job notifications only on Results.wiki – your trusted source for every important education update.

1 thought on “IGNOU TEE June 2025 Result [OUT]: इग्नू टीईई जून रिजल्ट जारी, इस Link से करें मार्कशीट Download”

Leave a Comment