Ranchi, Jharkhand News: राज्य में महिलाओं के लिए चल रही मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) को लेकर जिला प्रशासन ने नए आदेश जारी किए हैं। सोमवार को उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय कार्यालय कक्ष में सामाजिक सुरक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
Key Highlights
- जुलाई तक 3.53 लाख महिलाओं को मिला लाभ
- सर्वजन पेंशन योजना में अगस्त तक भुगतान
- सभी BDO को सत्यापन का निर्देश
- लंबित पेंशन भुगतान जल्द होगा निपटारा
जुलाई तक 3.53 लाख महिलाओं को मिला लाभ
उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बताया गया कि योजना के तहत अब तक 3,53,000 महिलाओं को जुलाई माह तक का भुगतान किया जा चुका है। केंद्र प्रायोजित योजनाओं में जून तक आवंटन उपलब्ध होने के कारण केवल जून तक का भुगतान संभव हुआ।
वहीं, सर्वजन पेंशन योजना में अगस्त माह तक का भुगतान कर दिया गया है।
NSP Scholarship 2025 Online Apply शुरू – SC, ST, OBC और EWS छात्र जल्दी करें आवेदन
सभी BDO को जल्द सत्यापन करने का आदेश
DC आदित्य रंजन ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों (BDO) को निर्देश दिया कि लाभुकों (beneficiaries) का शीघ्र सत्यापन किया जाए।
- योग्य लाभुकों को समय पर भुगतान मिल सके।
- अयोग्य लाभुकों का नाम पोर्टल से हटाया जाए।
- पेंशन योजनाओं में लंबित मामलों का समाधान हो
बैठक के दौरान यह भी निर्देश दिया गया कि पेंशन योजना में जिन लाभुकों का भुगतान किसी त्रुटि के कारण रुका हुआ है, उन त्रुटियों को जल्द से जल्द ठीक किया जाए। ताकि हर योग्य लाभुक को उसका हक समय पर मिल सके।
प्रयोजन योजना की समीक्षा भी हुई
समीक्षा बैठक में प्रयोजन योजना का भी आकलन किया गया। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा ने बताया कि –
- सभी प्राप्त आवेदनों को स्वीकृति दी जा चुकी है।
- उपलब्ध आवंटन के विरुद्ध शत-प्रतिशत भुगतान कर दिया गया है।
बैठक में शामिल हुए थे ये अधिकारी
बैठक में कई अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें –
- सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद
- जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी साधना कुमारी
- बाल संरक्षण अधिकारी (संस्थागत देखरेख) आनंद कुमार आदि शामिल थे।
Read More: UP Scholarship 2025 Online Apply: सभी स्टूडेंट जल्द करें आवेदन, ये है Last Date