NSP Scholarship 2025 Online Apply शुरू – SC, ST, OBC और EWS छात्र जल्दी करें आवेदन

Published on: 19 August, 2025
NSP Scholarship 2025 Online Application Form, Last Date, Eligibility and Benefits
Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now

NSP Scholarship 2025 का ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है और पूरे देश से लाखों छात्र इसके लिए रजिस्टर कर रहे हैं। यह स्कॉलरशिप खास तौर पर उन छात्रों के लिए है जिनके घर की आर्थिक स्थिति के वजह से पढ़ाई में रुकावट डालती है। सरकार इस योजना के जरिए SC, ST, OBC, Minority और EWS (Economically Weaker Section) छात्रों को पढ़ाई के लिए मदद देती है।

बता दें, NSP Scholarship के लिए आवेदन का आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2025 निर्धारित कर दी गई है। ऐसे में अगर आप इसके लिए Eligibile हैं तो समय रहते Registration जरूर कर लें। Apply करने से पहले जान लीजिए सभी जरूरी जानकारी जिसे Eligiblity, Required Document और Apply Last Date

NSP Scholarship 2025 Highlights

DetailsInformation
Scholarship NameNSP Scholarship 2025
PortalNational Scholarship Portal (NSP)
Application Start2 June 2025
Last Date31 October 2025
Eligible LevelsClass 1 to Post-Graduation
CategoriesSC, ST, OBC, Minority, EWS, Others
ModeOnline
Official Websitescholarships.gov.in

NSP Scholarship 2025 का मकसद

इस Scholarship का मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी बच्चा सिर्फ पैसों की कमी की वजह से पढ़ाई न छोड़ दे। भारत सरकार चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे स्कूल और कॉलेज तक की पढ़ाई पूरी करें और आगे स्किल डेवलपमेंट या उच्च शिक्षा भी हासिल करें। इसी मकसद से पूरे देश भर के जरूरतमंद छात्रों को NSP के माध्यम से स्कॉलरशिप वितरित किया जा रहा है।

NSP Scholarship 2025 से मिलने वाले फायदे

  • ट्यूशन और एडमिशन फीस की भरपाई
  • हॉस्टल और डे-स्कॉलर के लिए मेंटेनेंस अलाउंस
  • किताबें और पढ़ाई से जुड़ी सामग्री खरीदने में मदद
  • दिव्यांग छात्रों के लिए अतिरिक्त सहायता

👉 नेशनल स्कॉलरशिप के माध्यम से मिलने वाली राशि अलग-अलग स्कीम और छात्र की श्रेणी पर निर्भर करती है। अगर आपको कभी मिली है तो नीचे कमेंट में जरूर बताए कि कितना राशि प्राप्त हुआ था।

NSP Scholarship 2025 के लिए पात्रता (Eligibility)

  • छात्र भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • किसी मान्यता प्राप्त स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा हो
  • पारिवारिक आय सरकार द्वारा तय सीमा के अंदर हो (हर कैटेगरी की सीमा अलग होती है)
  • पिछली परीक्षा में आमतौर पर 50% या उससे ज्यादा अंक लाए हों

ज़रूरी दस्तावेज़ (Required Document)

  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट डिटेल्स
  • जाति प्रमाणपत्र
  • आय प्रमाणपत्र
  • पिछली कक्षा की मार्कशीट
  • बोनाफाइड सर्टिफिकेट (संस्थान से)
NSP Scholarship 2025 Online Application Form, Last Date, Eligibility and Benefits
NSP Scholarship 2025 Online Apply: लाखों छात्र भर रहे हैं फॉर्म, जानें पूरी जानकारी

NSP Scholarship 2025 Online Apply कैसे करें?

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट scholarships.gov.in पर जाएं।
  2. अब New User Register पर क्लिक करके अपनी बेसिक डिटेल्स भरें और मोबाइल नंबर से वेरिफाई करें।
  3. वेरिफिकेशन सक्सेसफुल हो जाएगा।
  4. अब Login करें और अपने लिए सही स्कॉलरशिप स्कीम चुनें।
  5. आवेदन फॉर्म में पूरी जानकारी सही-सही भरें।
  6. मांगे गए ज़रूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  7. अब फॉर्म सबमिट करके उसकी कॉपी प्रिंट निकाल लें।

Useful links 

New User RegisterClick Here
LoginClick Here
Official WebsiteClick Here 
Home PageClick Here

Read More Important Articles:

अगर आप पढ़ाई में अच्छे हैं लेकिन पैसों की वजह से रुकावट आ रही है तो बिना देर किए आप NSP Scholarship 2025 आपके लिए बेहतरीन मौका दे रहा है। बस ध्यान रखें कि आवेदन की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2025 है। इसलिए समय पर फॉर्म भरें और अपने भविष्य की पढ़ाई को आसान बनाएं।

Stay updated with the latest exam results, admit cards, scholarships, admissions, and government job notifications only on Results.wiki – your trusted source for every important education update.

Leave a Comment