UP Scholarship 2025 Online Apply: सभी स्टूडेंट जल्द करें आवेदन, ये है Last Date; Useful Info

Published on: 19 August, 2025
UP Scholarship 2025 Online Apply, Eligibility, Last date and How to apply
Join WhatsApp
Join Now
Join Telegram
Join Now

UP Scholarship 2025 Online Apply: उत्तर प्रदेश सरकार हर साल लाखों छात्रों को पढ़ाई के लिए UP Scholarship देती है। इस साल 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। इस योजना का फायदा कक्षा 9वीं से लेकर पीजी/प्रोफेशनल कोर्स तक के छात्रों को मिलेगा।

अगर आप यूपी के छात्र हैं, तो यह स्कॉलरशिप आपके लिए एक सुनहरा मौका है। तो आइए इस आर्टिकल में हम बताते है इस Scholarship से जुड़ी सभी जानकारियाँ जैसे Eligibility, Apply Last Date, Required Documents और आवेदन कैसे करें

UP Scholarship 2025 Overview 

योजना का नामUP Scholarship 2025-26
राजउत्तर प्रदेश
कोन ले सकता है ये स्कालरशिपकक्षा 9वीं से लेकर पीजी/प्रोफेशनल कोर्स तक के छात्र 
आवेदन लास्ट डेट
आवेदन मोडOnline
आवेदन लिंकActive
ऑफिसियल वेबसाइटscholarship.up.gov.in

Eligibility (पात्रता/योग्यता)

स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए-

  • छात्र का उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए और राज्य में अध्ययनरत होना चाहिए।
  • वार्षिक आय सामान्य श्रेणी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग की 2.5 लाख, अन्य पिछड़ा वर्ग की 2 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अस्वच्छ पेशा के लिए वार्षिक आय की कोई लिमिट नहीं है।

UP Scholarship 2025 Important Dates

Pre-Matric (कक्षा 9-10) / Post-Matric (कक्षा 11-12)

  • Application Start Date: 02 जुलाई 2025
  • Apply Online Last Date: 30 अक्टूबर 2025
  • Complete Form Last Date: 31 अक्टूबर 2025
  • Submit Hard Copy in Institute: 04 नवम्बर 2025
  • Bank Transfer Date: 31 दिसम्बर 2025

Post-Matric Other than Intermediate (UG/PG/ Diploma/ Certificate)

  • Application Start Date: 10 जुलाई 2025
  • Apply Online Last Date: 20 दिसम्बर 2025
  • Complete Form Last Date: 20 दिसम्बर 2025
  • Submit Hard Copy in Institute: 24 दिसम्बर 2025
  • Bank Transfer Date: 24 जनवरी 2026

ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पिछली परीक्षा की मार्कशीट
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • फीस रसीद
  • बोनाफाइड सर्टिफिकेट (संस्थान से)
  • पुराने छात्र Renewal के लिए पिछला Registration Number

Application Fee

  • Gen/OBC/EWS: ₹0/-
  • SC/ST/PWD: ₹0/-

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन (How to Apply Online)

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट खोलें 👉 scholarship.up.gov.in
  2. अब New Registration करें।
  3. Registration में प्राप्त यूज़र आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  4. एक नया पेज पर आयेंगे, यहाँ अपनी स्कॉलरशिप कैटेगरी चुनें (Pre-Matric / Post-Matric / Dashmottar)।
  5. सभी जानकारी और डॉक्यूमेंट्स भरें।
  6. फॉर्म सबमिट करें और एक प्रिंट आउट निकालकर कॉलेज/संस्थान में जमा करें।

Useful links 

Apply OnlineClick Here
Check StatusClick Here
Official websiteClick Here

NSP Scholarship 2025 Online Apply शुरू – SC, ST, OBC और EWS छात्र जल्दी करें आवेदन

Stay updated with the latest exam results, admit cards, scholarships, admissions, and government job notifications only on Results.wiki – your trusted source for every important education update.

Leave a Comment